UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो जाने के बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी उनके खूब चर्चे चल रहे है. एक तरफ जहां मुलायम सिंह की बहू के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को होने वाले फायदे और सपा को होने वाले नुकसान पर चर्चा है तो वहीं दूसरी तरफ अपर्णा यादव की निजी लाइफ, सपन्ति और उनकी जुडी अन्य बातों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.
लोग अपर्णा यादव के बारे में सबकुछ जानने को उत्सुक नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए आज हम आपको मुलायम सिंह यादव की इस बहू के बारे में बताने जा रहे है. हम आपको अपर्णा यादव की संपत्ति और अन्य जानकारी देंगे जा रहे है.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अपर्णा यादव?
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं अपर्णा यादव, जानिए किस तरह. खबरों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी टिकट दे सकती है. अपर्णा यादव साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा में लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा की उम्मीदवार थीं.
अपर्णा यादव की संपत्ति: अपर्णा यादव 2017 के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थीं. अपर्णा यादव ने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा 2017 के चुनाव में नामांकन के दौरान दिया था.
उस समय उन्होंने अपनी संपत्ति 22.95 करोड़ रुपये घोषित की थी. जिसमें उनकी एक महंगी लेम्बोर्गिनी कार भी शामिल है. आपको बता दें कि इस कार की कीमत लगभग 5.23 करोड़ रुपये है.
वहीं उनकी संपत्ति में 3.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और अचल संपत्ति 12.5 लाख रुपये की शामिल है. उनके हलफनामें के मुताबिक उनके पति प्रतीक यादव के पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति मौजूद है.
अपर्णा के चुनावी हलफनामें में यह भी बताया गया था कि उनके पति पर कुल देनदारियों की राशि 8 करोड़ रुपये शेष है. अपर्णा यादव उस वक्त भी काफी चर्चा में रही थी.
अपर्णा यादव द्वारा भरे जाने वाले इनकम टैक्स रिटर्न की बात करें तो इसे लेकर उनके दायर हलफनामे में बताया गया था कि 2015-16 में 50.18 लाख रुपये का आयकर रिटर्न उन्होंने दाखिल किया था.
जबकि इसी दौरान उनके पति प्रतीक यादव द्वारा 1.47 करोड़ रुपये से अधिक का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया था.
प्रतीक के पास 5.23 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली लैंबॉर्गिनी कार है. हालांकि इसके लिए उन्होंने 4.5 करोड़ रुपये का कर्ज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिया हुआ था.
वहीं अपर्णा के पास मौजूद ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास करीब पौने दो करोड़ की ज्वैलरी है. दरअसल उन्हें ज्वैलरी में काफी दिलचस्पी है, उनके पास 1.88 करोड़ रुपये के गहने है.
इसके आलावा उनके पास 12.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति जिसमें कृषि भूमि और एक भवन शामिल है. वहीं प्रतीक के पास 6.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
अपर्णा ने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से की है डिग्री
2017 के हलफनामे में बताया गया था कि अपर्णा पर करीब 8.54 लाख रुपये का कर्ज बाकि है और प्रतीक पर 8.7 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है.
इसमें सौतेले भाई और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से लिए गए 81.50 लाख रुपये भी शामिल हैं.
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अपर्णा यादव ने मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में 9 सालों तक की है और वह ठुमरी की कला में माहिर बताई जाती है.
अपर्णा bAware के नाम से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक संगठन भी चलाती हैं. अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की शादी साल 2011 में हुई थी. प्रतीक को राजनीति में कुछ खास दिलचस्पी नहीं हैं.