एक लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है. पिछले तीन दिन से मामले को लेकर बोम्बे हाईकोर्ट में लगातार चल रही सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. आर्यन खान को 3 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रू’ज ड्र’ग मामले में गिर’फ्तार किया था. इसके बाद से ही आर्यन जेल की सलाखों के पीछे कै’द थे. आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दी है.
जे’ल में तीन हफ्ते से अधिक वक्त गुजार चुके आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज शिप पार्टी पर छापेमारी के कुछ घंटे बाद ही हिरासत में लिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जे’ल भेज दिया था.
आर्यन खान को मिली जमानत
शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जे’ल में 8 अक्टूबर से बंद थे. वहीं इससे पहले आर्यन खान को दो बार जमानत देने से इनकार किया जा चुका है.
उनके वकीलों ने बार-बार कोर्ट के समक्ष यह दलील दी कि जांच के दौरान आर्यन के पास किसी तरह का कोई ड्र’ग नहीं मिला था और ना ही पैसा मिला था. लेकिन इसके बाद उन्हें एक लम्बा वक्त जे’ल में बिताना पड़ा.
वहीं इस मामले को लेकर एनसीबी ने कोर्ट में तर्क दिया कि वो एक साजिश का हिस्सा था और उसकी व्हाट्सएप चैट से यह जानकारी मिलती है कि वो एक इंटरनेशनल अवैध ड्र’ग लेनदेन में शामिल है.
आपको बता दें कि एनसीबी ने अभी तक इस मामले में आर्यन के खिलाफ सबूत के तौर पर सिर्फ उनकी व्हाट्सएप चैट ही कोर्ट के सामने पेश की है. इसके आलावा एनसीबी उनका इंटरनेशनल कनेक्शन अभी तक साबित नहीं कर पाई है.
समय का पहिया:
2 अक्टूबर को किरण गोसावी ने आर्यन खान के साथ सेल्फी ली, तब आर्यन खान को हिरासत में लिया गया, बाद में उसे गिरफ्तार किया गया.. आज अदालत ने आर्यन खान को जमानत दी है और किरण गोसावी को पुलिस ने पकड़ा है।
2 अक्टूबर तक ‘सिंघम’ बन घूम रहे समीर वानखेड़े पर अब कई आरोप लगे हैं— sohit mishra (@sohitmishra99) October 28, 2021
आर्यन खान की जमानत याचिका को दो पर ख़ारिज किया जा चूका था. जिसके बाद उनकी गिर’फ्तारी और जमानत से इनकार ने इस बात पर बहस छेड़ दी थी कि यह कहां तक उचित है, क्योंकि एनसीबी के पास इस मामले में आर्यन खान द्वारा ड्रग्स के सेवन या उनके पास से बरामदगी का कोई सबूत नहीं था.
[BREAKING] Bombay High Court grants bail to Aryan Khan, two others in cruise ship drug case
report by @Neha_Jozie #AryanKhanDrugsCase #AryanKhanBail #BombayHighCourt
Read full story: https://t.co/T9ui6pxOoS pic.twitter.com/7kyUoPK5jO
— Bar & Bench (@barandbench) October 28, 2021
आपको बता दें कि जब आर्यन खान की जमानत याचिका हुई थी तो बॉलीवुड के तमाम स्टार्स आर्यन खान और उनके पिता शाहरुख़ खान के समर्थन में उतर आए थे.
Arbaaz Merchant’s lawyer, Bhoomika Gada speaks to @vinivdvc on the procedure that will be followed tomorrow. Listen in.
The Bombay HC granted bail to Aryan Khan, Arbaaz Merchant, Munmun Dhamecha in the drugs-on-cruise case.
Watch #TheNationAt5 with @shreyadhoundial pic.twitter.com/sbJD3k8qll
— News18 (@CNNnews18) October 28, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले पर शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान का समर्थन करते हुए अपनी ख़ामोशी तोड़ी थी. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर और बॉलीवुड स्टार लगातार आर्यन को जमानत देने की मांग कर रहे थे. वहीं आर्यन को जमानत मिलने पर सोशल मीडिया पर लोग इसे सच की जीत बता रहे है.