एनसीबी ने करीबन एक महीने पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिर’फ्तार किया था. यह मामला अब सिर्फ एक ड्रग केस नहीं रहा बल्कि यह समीर वानखेड़े के फर्जीवाड़े से होते हुए अब सियासी गलियारों में पहुंच चूका है. एनसीपी नेता नवाब मलिक बीते कई दिनों से एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ खुलासे कर रहे है, लेकिन अब इस मामले में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी का नाम भी आ गया है.
दरअसल नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी का एक ड्र’ग्स डीलर के साथ फोटो ट्वीट किया है. नवाब ने देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते अंडरवर्ल्ड से होने का दावा किया है.
अब अमृता फडणवीस की फोटो
नवाब मलिक आर्यन खान के मामले में पिछले कई दिनों से लगातार सवाल उठा रहे है. वो इस मामले को फर्जी तक बता चुके है. इसके आलावा उन्होंने एनसीबी के मुंबई जोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है. वहीं जब नवाब मलिक ने देवेन्द्र फडणवीस को निशाना बनाया है.
सोमवार को नवाब मलिक ने एक ट्वीट किया है जिसमें कुछ फोटोज शेयर किये गए है. तस्वीरों में बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस दिखाई दे रही है. अलग-अलग तस्वीरों में देवेन्द्र और अमृता के साथ एक और शख्स नजर आ रहे है.
अमृता फडणवीस के जरिए बीजेपी पर नवाब का निशाना #NCB | #NCP | #BJP | #DrugCase | #NawabMalik | @nawabmalikncp | @Tyagiji0744
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/WaWarIW2ZG
— Zee News (@ZeeNews) November 1, 2021
इस शख्स की पहचान नवाब मलिक ने जयदीप राणा के तौर पर कराई है. नवाब मलिक के अनुसार यह जयदीप राणा है जो एक ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जे’ल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी साल जून में राणा को एनसीबी ने गिर’फ्तार किया था.
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- अमृता
नवाब ने दावा किया है कि फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के वक्त ‘चल चल मुंबई- नदी संरक्षण अभियान’ शुरू किया गया था, इस दौरान Mumbai River Anthem भी लॉन्च हुआ था. नवाब मलिक का आरोप है कि इस अभियान के लिए फाइनेंस हेड जयदीप राणा ही था.
Addressing the press conference.
Watch full video: https://t.co/RBwo6jDmg4 pic.twitter.com/uPGZHFVGYy
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 1, 2021
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि फडणवीस सरकार के वक्त सूबे में ड्र’ग्स का काला कारोबार खूब फला-फूला था.
वहीं इस मामले में नवाब मलिक के आरोपों पर जबाव देने के लिए देवेंद्र की पत्नी अमृता फडणवीस आगे आई. देवेंद्र की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्वीट करके कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे?
नवाब मलिक का देवेंद्र फडणवीस पर हमला कहा- “फडणवीस के इशारे पर चल रहा है ड्रग्स का धंधा”: @nawabmalikncp#Maharashtra pic.twitter.com/rlt08xBC3E
— News24 (@news24tvchannel) November 1, 2021
अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि इसकी वजह है विनाशकाले विपरीत बुद्धि. बता दें कि फडणवीस की पत्नी के ट्वीट को जांच अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने भी रीट्वीट किया हैं.