चुनाव आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया था. अब चुनाव आयोग ने अपना नया आदेश जारी करते हुए पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने अपनी हालिया बैठक में पंजाब चुनाव को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
इसके बाद अब पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. दरअसल चुनाव आयोग ने यह फैसला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), बीजेपी और बसपा (BSP) द्वारा की गई मांग के आधार पर लिया है.
पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ी
बता दें कि संत रविदास जयंती को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव पोस्टपोन करने की मांग उठाई थी.
सभी राजनीतिक दलों का कहना था कि चुनाव की तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाए. इससे पहले चुनाव आयोग ने पंजाब में वोटिंग के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया था.
सूबे के राजनीतिक दलों की मांग को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को एक अहम मीटिंग बुलाई. जिसमें चुनाव आयोग ने सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी की मांग को ध्यान में रखते हुए उनके लिखे पत्र पर विचार किया और मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.
आपको बता दें कि सूबे के सभी राजनीतिक दलों ने पत्र लिख कर चुनाव आयोग से कहा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है. इस पावन पर्व के मौके पर सूबे का एक बड़ा वर्ग लाखों की तादात में गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए यूपी के बनारस पहुंचता है.
लाखों की तादात में श्रद्धालु बनारस जाएंगे तो ऐसे में अगर 14 फरवरी को वोटिंग कराई जाती है तो वह लोग वोट डालने से वंचित रह जाएंगे. इसलिए इलेक्शन कमीशन से अपील है कि वो मतदान की तारीखों में बदलाव करें.
राजनीतिक दलों ने अपनी चीट्ठी में चुनाव आयोग को बताया कि पंजाब में रविदासिया और रामदासी सिखों समेत अनुसूचित जाति की आबादी करीब 32 फीसदी से भी अधिक है.
संत रविदास जयंती को देखते हुए लिया फैसला
इनमें से ज्यादातर आबादी गुरु रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा रखता है, ऐसे में जयंती के दिन दर्शन की अभिलाभा में पंजाब से लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए रवाना हो जाएंगे. यह लोग 16 फरवरी के बाद ही पंजाब वापस लौट पाएंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. गोवा, पंजाब, उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा जबकि मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा.