शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्र’ग्स मामले को लेकर जे’ल में बंद है. उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है. वहीं इस मामले को लेकर चल रही जांच सवालों के घेरे में आती जा रही है. लोग इस मामले में चल रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कह रहे है कि क्या अडानी के स्वामित्व वाले मुंद्रा पोर्ट पर इतनी बड़ी तादात में ड्र’ग्स पकड़ा गया था, क्या आर्यन के पास उससे भी अधिक ड्र’ग्स पाया गया है.
मिल रही शाहरुख़ का बेटा होने की स’जा
अगर ऐसा नहीं है तो क्या आर्यन खान को मुसलमान होने की स’जा मिल रही है या फिर शाहरुख़ खान का बेटा होने की सजा आर्यन भुगत रहे है. सोशल मीडिया पर आर्यन की गिर’फ्तारी का जमकर विरो’ध हो रहा है
इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाए है. कापड़ी ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरकार और उनकी एजेंसियों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि #Adani के #MundraPort पर 21000 करोड़ की ड्रग कहाँ से आई? लेकिन छह ग्राम चरस के बहाने मीडिया अटेंशन के लिए इस मामले में यह सब जारी है.
नरेंद्र मोदी सरकार और उनकी एजेंसियाँ अभी तक ये नहीं बता पाई हैं कि #Adani के #MundraPort में 21000 करोड़ की ड्रग कहाँ से आई ? लेकिन पाँच ग्राम चरस के बहाने मीडिया अटेंशन के लिए ये सब जारी है। https://t.co/ZuEHP4H0B9
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 21, 2021
वहीं इस मामले को लेकर नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा कि कड़वा सच यह है कि आर्यन को शाहरुख़ खान का बेटा होने के चलते सजा मिल रही है. अगर ड्र’ग का सेवन करने के आरोप में एनसीबी युवाओं को जे’ल में डालने लगी तो देश के हर शहर की हर जे’ल भर जाएगी उनकी जगह खाली नहीं मिलेगी.
कड़वा सच है कि शाहरूख का बेटा होने के कारण आर्यन सजा पा रहा है। ड्रग लेने के आरोप में एनसीबी युवाओं को जेल देने लगे तो देश के हर शहर का कोई जेल में जगह खाली नहीं मिलेगा। यह फैक्ट है।ड्रग पर रोक लगे,यह जहर है।लेकिन देशव्यापी कार्रवाई हो।एक्शन प्लान हो।बस फुटेज के लिए कार्रवाई न हो https://t.co/w90zZFtAVK
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) October 21, 2021
उन्होंने आगे लिखा कि फैक्ट तो यह है कि ड्र’ग पर रोक लगाएगी जाए, यह जहर है. इसके खिलाफ कार्रवाई देशव्यापी होना चाहिए वो भी एक्शन प्लान के साथ, न की सिर्फ फुटेज के लिए कार्रवाई की जाए.
यह फोटो ऐतिहासिक है. यह चीख-चीख कर बताती है कि बीते 7-8 सालों में इस देश में क्या बदला है. क्यों तब एके-47 रखने वाले के साथ भी खड़ा हुआ जा सकता था, आज 22-23 साल के लड़के का साथ देने में पसीना निकल जाता है. सबसे बड़ी चीज जो इन लोगों ने हासिल की है वो है कायरता. https://t.co/sioM2VCEbU pic.twitter.com/Ee7J3OJCKK
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) October 21, 2021
वहीं पत्रकार अतुल चौरसिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह तस्वीर ऐतिहासिक है. जो चीख-चीख कर बता रही है कि पिछले 7-8 सालों में इस देश में क्या कुछ बदला है. क्यों उस वक्त लोग एके-47 रखने वाले के साथ खड़े नजर आए थे जबकि आज लोगों का 22-23 साल के लड़के का साथ देने में पसीना निकल रहा है. इन लोगों ने जो सबसे बड़ी चीज हासिल की है वो हैं कायरता.
वरिष्ठ पत्रकार संजीव पालिवाल अपने ट्वीट में लिखते है कि यह कैसे वक्त है यहां हम नाइंसाफी पर भी खुश हो रहे है. क्या कहा जाए ऐसे समाज को? जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधाकर नाम के एक यूजर ने लिखा कि समाज वही है और दो मामले में भी, जिनमें अधिक अन्तराल भी नहीं है.
अडानी मामले में सवाल करने की हिम्मत नहीं
यूजर आगे लिखा है कि अडानी बंदरगाह से पकड़ी गई हजारों किलो हेरोइन हजारों करोड की थी, मामले की गंभीरता टीवी और न्याययिक जांच से समझ सकते है, अभिनेता का बेटा 4-6 लड़कों साथ 100-50 ग्रा0 ड्र’ग्स के साथ गिर’फ्तार होता है तब टीवी, जांच देखकर समझ जाओ.
आदरणीय,
समाज वही और दो मामले भी देखिए जिनमे अधिक अंतराल भी नहीं
अडानी बंदरगाह से पकड़े गए हजारों किलो हेरोइन हजारों करोड की थी,
मामला कितना गंभीर है टीवी और न्याययिक जांच से समझ जाओ
अभिनेता का बेटा 4-6 लड़कों साथ 100-50 ग्रा0 ड्रग्स मे गिरफ्तार हुआ टीवी, जांच देखकर समझा जाओ
— Sudhaker Maharaj (@sudhakermaharaj) October 20, 2021
वहीं अंसार आलम ने अपने ट्वीट में कहा कि देश की कानून व्यवस्था भी कमाल की है, जिसके पास न ड्र’ग्स मिला और न पैसे, उसे मिल रही है सजा. लेकिन जहां पर 3000 किलो ड्रग्स मिला उससे सवाल करने की हिम्मत ना तो सरकार में है और ना सरकार की मुट्ठी में बंद एजेंसियों में है. नजब का देश है हमारा.
सीधी सपाट बात ये संजीव कि #AryanKhan , शाहरुख़ ख़ान का बेटा है , मुसलमान है – इसीलिए नाइंसाफ़ी पर भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के IT CELL के इशारे पर ख़ुशियाँ बाँटी और बँटवाई जा रही हैं। मोदी की 7 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि नफ़रत और बदला ही है। https://t.co/1DUC24Q7N4
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 20, 2021
विनोद कापड़ी ने संजीव पालिवाल के ट्वीट पर प्रतिकिया देते हुए लिखा कि सीधी-बात यह है कि आर्यन खान शाहरुख़ खान का बेटा है और मुसलमान है, इसलिए इस नाइंसाफ़ी पर देश की सत्ताधारी बीजेपी बीजेपी के IT CELL के इशारे पर ख़ुशियाँ बाँटी और बँटवाई जा रही है. 7 साल में नफरत और बदला ही मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि है.