भारत सरकार ने एयर इंडिया को बेच दिया है और इसे सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस ने ले लिया है. इसके साथ ही एयर इंडिया की 68 साल बाद घर वापसी हो गई है. टाटा सन्स ने एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपये में खरीदा है. शुरूआती तौर पर एयर इंडिया टाटा संस का ही हुआ करता था. एयर इंडिया की नींव 1932 में JRD Tata ने टाटा एयरलाइंस के रूप में रखी थी. वहीं इसका नाम आज़ादी के बाद बदल दिया गया था.
इसे टाटा एयरलाइन्स से बदलकर एयर इंडिया एयरलाइन्स कर दिया गया था. जिसके बाद सरकार ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया. लेकिन सरकार इसका संचालन करने में नाकामयाब रही है और अब एयर इंडिया वापस टाटा संस के पास पहुंच गई है. इसे लेकर रतन टाटा ने एक ट्वीट करके एयर इंडिया का स्वागत किया और उसे फिर से टाटा ग्रुप में शामिल करने पर ख़ुशी व्यक्त की.
एयर इंडिया की दुर्लभ तस्वीरें
चलिए इस ख़ास मौके़ पर हम एयर इंडिया के इन गोल्डन दिनों की यादें तजा करने के लिए आपको दिखाते है एयरलाइन्स की कुछ दुर्लभ तस्वीरें-
1. जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (JRD TATA) का फ़्लाइंग लाइसेंस
2. 1940 के दशक में हवाई जहाजों में होती थी काफी जगह
3. जे. आर. डी. टाटा प्लेन को उड़ान भराने की तैयारी करते हुए
4. यात्रियों का ध्यान रखती एक एयर होस्टेस
5. यह वो दौर था जहां एयरहोस्टेस का रुतबा किसी हिरोइन्स से कम नहीं होता था
6. एयर इंडिया की एयर होस्टेस 1960 के दशक में साड़ी पहनने लगी थीं.
7. वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान एयर इंडिया के 1970 में किये गए एक विज्ञापन में नजर आई
8. एयर इंडिया का एक विज्ञापन शूट करवाते हुए एक मॉडल