इस साल 18 मार्च को होली, जुमे की नमाज और शबे बरात एक ही दिन है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी के लखनऊ में स्थित इस्लामिक सेंटर ने जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कई मुस्लिम धर्मगुरू लखनऊ के ऐशबाग़ ईदगाह में हुई बैठक में शामिल हुए.
इस मीटिंग के दौरान ही नमाज का समय आगे करने का फैसला लिया गया. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मीटिंग के बाद एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि इस बार 18 मार्च को जुमा है और इसी दिन जुमे की नमाज अदा की जाएगी और उसी दिन शबे बरात और होली भी है.
इसी को देखते हुए मेरी हिंदू और मुस्लिमों से अपील है कि वो आपस में मजहबी जज्बातों का ख्याल बनाए रखें और अपने देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अमल में लाएं.
इस बात का ख्याल रखा जाए कि उस दिन किसी को भी एक-दूसरे से दिक्कत ना हो. सभी हजरात से भी अपील है कि जुमे के दिन जिन मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय 12:30 से 1 बजे के बीच है और ये सड़क पर होती है तो उनसे गुजारिश है कि वहां पर नमाज का टाइम आधे घंटे आगे कर लें.
इस बार #Holi के दिन जुमा भी है, और शब-ए-बारात भी, ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने नमाज़ के वक्त को थोड़ा आगे बढ़ाने और एक दूसरे की भावनाओं का ख़ास ख्याल रखते हुए सौहार्द बनाए रखने की अपील की हैpic.twitter.com/eXLsJr1fmF
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) March 15, 2022
इसके साथ ही कहा गया है कि यह भी कोशिश की जाए की जुमे की नमाज मुस्लिम अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही अदा करें. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मौलाना खालिद रशीद फरंगी से मुलाकात भी की है.