रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के पूर्व सहयोगी रहे प्रदीप भंडारी ने रिपब्लिक भारत छोड़ दिया था, इसके बाद उन्होंने हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ को ज्वाइन कर लिया था. अब एंकर प्रदीप भंडारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में वो लाइव टीवी पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान बेहद ही आप’त्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को लेकर भंडारी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं.
यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे है और जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंडिया न्यूज़ के एक कार्यक्रम के दौरान प्रदीप भंडारी पर झां’ट शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है. वीडियो में उन्हें यह शब्द बोलते हुए साफ तौर पर सुना जा सकता है.
प्रदीप भंडारी भूले पत्रकारिता
भंडारी के इस को वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग उसकी खूब आलोचना भी कर रहे है. आलोचना करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार और कई बड़ी हस्ती भी शामिल है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रदीप भंडारी के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं.
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गोदी मीडिया के दलाल पत्रकार और एंकर प्रदीप भंडारी लाइव टीवी पर सरेआम गा’ली देते हुए नजर आ रहे है जो बेहद ही दुर्भा’ग्यजनक और आप’त्तिजनक है, भंडारी जैसे पत्रकारों के चलते ही पत्रकारिता बदनाम हो रही हैं.
वो अराजक तत्व को इस देश के क़ानून को ———- भी नहीं समझते है।
न्यूज़ चैनल की भाषा देखिए और रिक्त स्थान भरिए pic.twitter.com/kyzhlDwttv— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) October 16, 2021
वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि गुस्से में अक्सर ही आदमी इधर उधर निकल जाता है लेकिन फिर भी एंकर प्रदीप भंडारी जी को इस देश के कानून की तुलना फैंटा से नहीं करना चाहिए था.
चलिए मेरी भाषा के चलते ही सही, लिबरल पत्रकारों के मुँह पर सिंघु बॉर्डर में हुई निर्मम हत्या का नाम तो आया।
यह इतने फ्रॉड हैं कि लखबीर सिंह के निर्मम हत्या पर चुप हैं लेकिन मेरी भाषा से इनके पेट में मरोड़ उठ रहा है। 😅 #JusticeForLakhbirSingh
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 16, 2021
एक अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह प्रदीप भंडारी भारत की टीवी पत्रकारिता पर चार चाँद लगा रहे हैं. एक यूजर ने प्रदीप भंडारी की आलोचना करते हुए लिखा कि देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया, पेहले ड’रा फिर बिका और अब बदतमीज पर भी उतर आया है.
इंडिया न्यूज़ ने प्रदीप भंडारी के विडियो का संज्ञान लिया है। गलती से कहे गए अपशब्द को मर्यादा की सीमा में नहीं मानता लेकिन प्रदीप भंडारी के ट्वीट से नहीं लगता कि उन्होंने अपनी गलती मानी है !! pic.twitter.com/2X84oTRh2S
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) October 17, 2021
यूजर ने आगे लिखा कि इसका इलाज होने बेहद ही ज़रूरी है अन्यथा आने वाले वक्त की नस्लों के लिए यह नासूर बन जायेगा. इसी तरह सोशल मीडिया पर तमाम यूजर इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.