आर्यन खान बीते दिनों जे’ल की सला’खों के पीछे बंद है. एनसीबी ने उन्हें 2 अक्टूबर को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन और उसे रखने के एक मामले में हि’रासत में लिया था. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से 8 अक्टूबर को उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर आर्यन खान की जमानत कराने के लिए शाहरुख खान लगातार कोशिशें कर रहे है लेकिन अभी तक आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी. उनकी जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई होने वाली हैं. आज फिर देखना है कि आर्यन के वकील उसको ज़मानत दिलवाने में कितना कामयाब होते हैं या नहीं.
वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर बॉलीवुड समेत अब कई हस्तियां एक के बाद एक शाहरुख़ के सपोर्ट में आती दिख रही हैं, आर्यन केस में इस तरह की गतिविधियों को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग और सेलिब्रिटी अपनी राय रख रहे हैं. कई लोग इस मामले में शाहरुख खान और उनके बेटे का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उनके खिलाफ बयान भी दे रहे है. इसी बीच फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी बात रखी.
एनसीबी ने आर्यन को बनाया सुपरस्टार
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करके कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ कुछ नहीं निकलेगा लेकिन एनसीबी ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का एक सच्चा फैन होने के नाते मैं एनसीबी का धन्यवाद अदा करता हूँ.
आर्थर जे’ल में बंद आर्यन पर एनसीबी ने कई गंभी’र आरोप लगाए हैं लेकिन उन्हें साबित करने के लिए सबूतों का अभाव है. जिसे लेकर रामगोपाल वर्मा ने कई ट्वीट किए, उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए है.
The @iamsrk made his son a super star just by being his father but NCB is making him a SUPER SENSITIVE ACTOR by showing other side of life not controlled by his father thereby making him understand ground realities to bring in terrificness into his performances and personality
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 13, 2021
वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि शाहरुख खान ने आर्यन का पिता होने के नाते अपने बेटे को सिर्फ स्टार बनाया है. एनसीबी ने आर्यन की जिंदगी का वो पहलू दिखाया है जिसे उनके पिता कंट्रोल नहीं कर रहे थे. एनसीबी ने ऐसा करके आर्यन को सुपर सें’सिटिव एक्टर बना दिया है.
बहार आकर आर्यन कहेंगे- जेल से बहुत कुछ सिखा
एनसीबी आर्यन का सामना जमीनी हकीकत से करा रही है, इससे उसकी परफॉर्मेंस और पर्सनालिटी निखर कर सामने आएगी. वर्मा ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं की आने वाले वक्त में आर्यन खान कहेंगे कि उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में अपने पिता से ज्यादा एनसीबी और जेल से सीखा है.
डायरेक्टर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि शाहरुख खान के सभी समझदार और सच्चे फैंस को महान एनसीबी का धन्यवाद अदा करना चाहिए. उन्हीं की वजह से फैन्स के सुपरस्टार का बेटा सुपर डुपर स्टार बन गया है.
Bottom line is everyone including the agency knows nothing will come out of the accusations on Aryan khan son of @iamsrk and he will ofcourse be out once the tactical delaying processes are done with
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 13, 2021
उन्होंने आगे लिखा कि शाहरुख खान का एक सच्चा फैंस होने के नाते मैं खुद एनसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं एनसीबी की जय हो. इसके साथ ही डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने यह भी लिखा कि जांच एजेंसी और अन्य सभी लोगों को भी यह पता है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ ड्र’ग्स मामले में कुछ भी निकल कर सामने नहीं आएगा.
All genuine and intelligent fans of @iamsrk should thank the great NCB for making their SUPER STAR’s son into a SUPER DUPER STAR ..As a @iamsrk ‘s genuine fan I just want to shout JAI NCB 🙏💐💪💃🏿
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 13, 2021
लेकिन इस मामले में जानबूझकर देर की जा रही है. आने वाले टाइम में यह देर करने वाली प्रक्रिया बंद हो जाएगी और आर्यन जे’ल से बाहर आ जाएंगे. एनसीबी ने आर्यन को फिल्मों में डेब्यू से पहले ही काफी पहचान, फैंस फॉलोविंग और लोकप्रियता हासिल करने में मदद की है.