बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सोमवार को बड़ी राहत मिली है। दरअसल सलमान खान की ओर से दाखिल की गई ट्रांसफर पिटीशन को स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद अब सभी मामलों की सुनवाई एक साथ हाईकोर्ट में ही होगी।
काला हिरण केस में सलमान को राहत
इससे सलमान को बड़ी राहत मिली है, अब उन्हें बार-बार पेशी देने के लिए अलग-अलग अदालतों में हाजिर होने की जरूरत नहीं होगी। अब सलमान के तीनों मामलों की सुनवाई एक ही जगह होगी।
बता दें कि सलमान खान ने कोर्ट से तीनों मामले की सुनवाई को एक ही जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी, सलमान की इसी ट्रांसफर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट न्यायाधीश पुष्पेंद्र भाटी द्वारा की गई थी। सलमान खान की से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत पेश हुए थे, इस दौरान सलमान खान की बहन अलवीरा भी कोर्ट में मौजूद रही।
आपको बता दें कि 14 साल पहले यानी साल 2008 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग राजस्थान में की जा रही थी। इसी दौरान सलमान खान पर चार अलग-अलग आरोप लगाए गए।
इन मामले में सलमान के साथ फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को भी सह आरोपी बनाया गया था।
इनके अलावा दो आरोपी स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह और दिनेश गाबरे समेत मामले में कुल लोगों को आरोपी बनाया गया था। राजस्थान के विश्नोई समाज ने सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा एक्टर पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने और हथियार रखने के मामले दर्ज कराए गए थे।