यूसी न्यूज़, उत्तर प्रदेश: UP Election 2022 के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी एक नई लिस्ट (Samajwadi Party Candidates List 2022) जारी की है जिसमें 24 कैंडिडेट कहां-कहां से उतरेंगे इसमें पूरा ब्यौरा दिया गया है और साथ ही आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के लिए कौन सा उम्मीदवार होगा इसमें यह भी बताया गया है समाजवादी पार्टी के साथ-साथ दूसरी अन्य सभी पार्टियां जैसे भारतीय जनता पार्टी मायावती की बसपा कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी वह अन्य छोटे-बड़े दल सभी अपने-अपने समीकरणों को जमाने के लिए लगे हुए हैं.

यूपी 2022 इलेक्शन के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह और RK वर्मा को टिकट दिया है. जबकि सपा ने गोरखपुर शहर से सभावती शुक्ला जी को अपना उमीदवार घोषित कर टिकट दिया है. इधर आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे कैंडिडेट को टिकट दिया गया है.
Samajwadi Party Candidates List 2022
यूपी चुनाव 2022 के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और नई लिस्ट जारी की है, जानिए किसको कहाँ से टिकट मिला है.
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा ने पडरौना कसबे से विक्रमा यादव और देवरिया बस्ती की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव को मैदान में उतारा है.
Samajwadi Party Candidates List 2022
आजमगढ़ की सीट सगड़ी विधानसभा के लिए सपा ने एचएन पटेल तथा मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को टिकट दिया है.
मऊ की मोहम्मदाबाद गोहाना से बैजनाथ पासवान जी को टिकट मिला है और बलिया नगर क्षेत्र से नारद राय जी तथा जौनपुर की की मडियाहूं से सुषमा पटेल नाम की महिला को उतारा है.
इधर वाराणसी के दक्षिण से किशन दीक्षित साहब और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल नाम के व्यक्ति को टिकट मिला और मिर्जापुर छावनी से कीर्ति कोल को पार्टी ने टिकट दे दिया है.
Samajwadi Party Candidates List 2022
इसमें आपको यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस सीट से समाजवादी पार्टी ने, गोरखपुर शहर की सभावती शुक्ला को अपना टिकट देकर उमीदवार बनाया है, भारतीय जनता पार्टी ने भी योगी आदित्यनाथ को इसी सीट से टिकट दिया है. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि 10 मार्च को गोरखपुर शहर की जनता किसका पलड़ा भारी करती है.
देश-दुनिया की Viral ख़बर से अपडेट रहने के लिए UC News हिंदी को गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें, या हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें और पढ़ें भारत की ख़बरें, बॉलीवुड न्यूज़, क्रिप्टो करंसी, बिज़नेस न्यूज़ और क्रिकेट की ख़बरें.