उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है, इसके साथ ही अब नतीजों का इंतजार है और यह इंतजार अब महज एक दिन का रह गया है. लेकिन यह दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी बढ़ा होता जा रहा है. वो भी खास तौर पर विपक्ष के लिए. दरअसल एग्जिट पोल से चिंता में बैठे विपक्ष के सामने नई चिंता आ गई है और बडी मुश्किल है ईवीएम मशीनों में हेराफेरी का डर.
वाराणसी से ईवीएम को लेकर सामने आए सनसनीखेज मामला के बाद यह डर लगातार बना हुआ है. यह मामला पूरे सूबे में चर्चा में बना हुआ है.
सपा ने उठाई वेबकास्टिंग की मांग
आपको बता दें कि वाराणसी में एक ट्रक में EVM लेकर जाने के मामले का खुलासा हुआ है जिसके बाद विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो गई है. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा चुनाव में धांधली का प्रयास कर रही है. इसी के साथ विपक्ष ने स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करना शुरू कर दी है.
इसी बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक महत्वपूर्ण मांग की है. सपा की मांग है कि चुनाव आयोग मतगणना की वेबकास्टिंग (Webcasting) कराने का इंतजाम करें जिससे मतगणना को लाईव देखा जा सके.
इसके साथ ही चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करें कि मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. सपा ने वेबकास्टिंग की मांग को लेकर मतगणना से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में बनारस के कमिश्नर के हवाले से लिखा कि EVM मूवमेंट को लेकर चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. ईवीएम को लेकर कई जिलों में हेराफेरी की खबरें सामने आ रही है.
नहीं किया जा रहा प्रोटोकॉल का पालन
सपा ने आगे कि ये सब किसके इशारे पर किया जा रहा है? क्या अधिकारियों पर सीएम ऑफिस की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है?
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और यूपी में मतगणना को लेकर चल रही धांधली को लेकर सूबे की सरकार पर प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए.
EVM मूवमेंट में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया- कमिश्नर वाराणसी
कई जिलों में ईवीएम में हेरा-फेरी की जानकारी प्राप्त हो रही है। ये किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारियों पर सीएम ऑफिस से दबाव बनाया जा रहा है?
चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे @ECISVEEP @ceoup pic.twitter.com/D71xr8h8Tu
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 9, 2022
अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वाराणसी में एक ट्रक में EVM पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि कई जिलों से ईवीएम में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे है. इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता और कार्यकर्ताओं से ईवीएम स्ट्रांग रूम पर सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा.