यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब कुछ शर्तें जीतने-हारने की खबरें सामने आ रही है. दरअसल कई लोगाें ने चुनाव के नतीजों को लेकर शर्त लगाई था और चुनाव नतीजों की घोषणा के साथ ही शर्तों के नतीजे भी तय हो गए हैं. परिवार के साथ भूल कर भी न देखें ये 5 वेब सीरीज़
ऐसा ही एक मामला बांदा में सामने आया है. जहां पर दो दोस्तों में चुनाव नतीजों को लेकर शर्त लगाई थी. जिसमें सपा समर्थक शर्त हार गया.
सपा समर्थक ने शर्त हारने के बाद अपने दोस्त को तुरंत अपनी बाइक दे दी. इस खबर का संज्ञान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया है.
अपने समर्थक को अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर बाइक के नुकसान की भरपाई की. खबरों के अनुसार अखिलेश ने उसे एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया और साथ ही जीवन में कभी भी शर्त न लगाने की सलाह भी दी.
आपकाे बता दें कि बांद्रा में लगाई गई इस शर्त को लेकर स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी भी की गई थी. सपा समर्थक के अनुसार उन्होंने अपने दोस्त के साथ शर्त लगाई थी.
शर्त के अनुसार सपा के जीतने की स्थिति में वह मुझे अपना टैंपो देगा और अगर जीत भाजपा दर्ज करती है तो मैं अपनी बाइक उसे दूंगा.
वहीं जब चुनाव नतीजे आए तो सपा को करारी हार मिली और सपा समर्थक शर्त हार गया. सपा समर्थक अवधेश कुशवाहा ने अखिलेश यादव से मिल चेक लिया.
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं बाइक से गांव-गांव बिजली का सामान बेचने जाता था. लेकिन मुझे शर्त में बाइक देनी पड़ी.
उन्होंने आगे बताया कि सपा अध्यक्ष ने मुझे गाड़ी से अधिक का चेक दिया है. अब मैं आगे ऐसा कुछ न करूं यह भी उन्होंने मुझ से कहा है. मैं फिर से गाड़ी खरीदकर अपना कामकाज शुरू करूंगा.