आर्यन खान ड्र’ग्स मामले में जेल में बंद है, उन्हें एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिर’फ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जे’ल में बंद किया गया. आर्यन को अभी तक जमानत हासिल नहीं हो पाई है. हाल ही में एक बार फिर से आर्यन की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया गया है. जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम स्टार्स आर्यन खान और उनके पिता शाहरुख़ खान के समर्थन में उतर आए हैं.
बॉलीवुड से शाहरुख़ का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले पर अपनी ख़ामोशी तो’ड़ रहे है. आर्यन को जमानत नहीं मिलने पर कई सेलेब्स भ’ड़क गए है और उन्हें जमानत न देने की आलोचना करते नजर आए हैं.
स्वरा भास्कर ने जताई नाराजगी
इनमें स्वरा भास्कर, काम्या पंजाबी, केआरके और राहुल ढोलकिया समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल है. सेशंस कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया.
स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह उन लोगों द्वारा कानून का पूरी तरह से त्या’ग है जिन पर कानून को बनाए रखने का जिम्मा है. इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान बेल का हैशटैग भी यूज़ किया.
वहीं टेलीविजन एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी आर्यन खान के केस में हो रही कार्रवाई पर इतराज जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर एनसीबी के पास ड्रग पेडलर्स का नंबर है तो जांच एजेंसी उनकी चैट से पता क्यों नहीं करती, सोर्स या डिस्ट्रीब्यूटर को कॉल करके उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा?
Stunning abdication of law.. by those charged with upholding the rule of law!#AryanKhanBail #AryanKhan #AryankhanDrugsCase
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 20, 2021
अगर आप सच में देश को ड्रग फ्री करना चाहते हैं तो एनसीबी को चाहिए कि उन्हें जे’ल में रखकर उन से पूछताछ करें. एक और ट्वीट में अभिनेत्री ने कहा कि हमारी न्यायपालिका प्रणाली को क्या हो गया है. आम जनता का भरोसा न्यायपालिका प्रणाली से उठता जा रहा है क्योंकि वो सबके लिए एक जैसी नहीं है.
Outrageous !!! You are saying there is a “possible” connection to his “international” racket based on “WhatsApp” chat recovered from his phone, that you confiscated on a “bust” where he “had nothing” ?And you have been fishing for days and yet not found anything? #FreeAryanKhan
— rahul dholakia (@rahuldholakia) October 20, 2021
जनता की आश ना टू’टे इसलिए पक्षपा’ती नहीं होना चाहिए. यह उत्पीडन और एक तरफ़ा सोच हैं, पूछताछ करने के और भी कई तरीके होते हैं जिनमें हाउस अरेस्ट भी है, तो फिर आर्यन को जे’ल में ही क्यों रखा गया हैं?
If #NCB has the drug peddlers number, why doesn’t NCB figure out from their chat and call the source or the distributor and arrest them? Keep them in jail and interrogate if you really want India to be free from #Drugs #AryanKhan #StopThisHarassment #ArrestDrugDistributors
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 20, 2021
वहीं इस मामले को लेकर फिल्म समीक्षक और एक्टर कमाल रशीद खान उर्फ केआरके ने भी ट्वीट करके इस मामले पर सवाल उठाते हुए आर्यन की रिहाई ना होने पर आक्रो’श जाहिर किया है.
What has happened to our Judiciary system?Aam janta trusts our judiciary system as they are a neutral body and hence not supposed to be biased.This is harassment n a one sided opinion.There are so many other ways to interrogate, like house arrest,etc. why keep in Jail? #AryanKhan
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 20, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आर्यन की जमानत की अर्जी एक बार फिर से ख़ारिज हो गई, यह सीधे तौर पर शोषण है. ऐसा कोई भी शख्स 20 दिनों से भी अधिक दिनों से कैसे जे’ल में रह सकता है, जिसके पास से ना तो कोई पैसा और ना ही कोई ड्रग बरामद किया गया हो और तो और उसने ड्रग भी ना लिया हो.
Aryan khan’s bail rejected and it is clear harassment. How can a person remain in jail for more than 20 days, who was not in possession of drugs neither consumed. While Bharti Singh was given bail on the same day, who was having 86 gm drugs. Means 2 laws for 2 different people.
— KRK (@kamaalrkhan) October 20, 2021
उन्होंने आगे कहा कि जबकि ऐसा ही एक और मामला भारती सिंह केस में इसका उल्ट हुआ था. सिंह के पास 86 ग्राम ड्रग मिला था, जबकि उन्हें पहले ही दिन जमानत मिल गई थी. यानि देश में दो अलग-अलग लोगों के लिए दो कानून अलग-अलग हैं.