बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बडी चीज जानने के लिए बेताब नजर आते है. किंग खान के पास गाड़ियों का कैसा कलेक्शन है, वह किस ब्रैंड केे कपड़े और घड़ी पहनते हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस बादशाह के बंगले मन्नत की एक झलक देखने के लिए भी पागल रहते हैं.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में मन्नत का बालकनी व्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में गौरी खान बालकनी में बैठ कर सेब खाते हुए नजर आ रही है.
गौरी की यह तस्वीर और इसमें नजर आ रहा बालकनी व्यू सोशल मीडिया पर छा गया है और लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. इस तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए गौरी खान ने एक ब्रांड का प्रचार किया है.
गौरी खान सेब के एक ब्रांड का प्रचार करती हुई दिख रही है. तस्वीर में गौरी खान मन्नत की बालकनी में कुर्सी पर बैठी है और किताब पढ़ते हुए नजर आ रही है.
उनके पास सेबों की एक टोकरी रखी है जिसमें से एक सेब उन्होंने अपने हाथ में पकड़ रखा है. खुले बालों में गौरी किसी क्वीन से कम नहीं दिख रही है. उन्होंने व्हाइट कलर की टीशर्ट और नियॉन पिंक ब्लेजर पहनी हुई है.
View this post on Instagram
तस्वीर में बालकनी के बैकग्राउंड का व्यू दिख रहा है जाेे बेहद खूबसूरत लग रह है. गौरी के पीछे कई गमले रखे हैं, जिनमें हरे-भरे पौधों लगे हुए हैं. बालकनी से कई बड़ी-बड़ी इमारतें दिख रही है और दूर तक शहर नजर आ रहा है.