उर्फी जावेद काफी मशहूर एक्ट्रेस है, हालांकि उन्हें यह पहचान अपने काम के चलते कम और अपने अजीबोगरीब आउटफिट के चलते ज्यादा मिली है. उर्फी अपने ड्रेस के चलते काफी चर्चा में रहती है, इन दिनों वह अपने ऐसी ही ड्रेस को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है.
उर्फी ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख कर हर कोई बस यही सोचेंगा कि ओफो..उर्फी ये सब कैसे कर लेती हो?
उर्फी फैशनेबल और हटके दिखने की चाह में कई बार सारे हदें ही पार कर जाती हैं. एक ऐसी ही ड्रेस पहन कर वह सड़कों पर रेड कारपेट वॉक करती दिख रही है.
वीडियो में उर्फी जावेद ने एक ऐसी ड्रेस पहने दिख रही है जिसमें उनके लिए चलना तक मश्किल दिख रहा है. वे लड़खड़ाते हुए चल रही है लेकिन इसके बाद भी वह अपने फैशनेबल अवतार से कोई समझौता नहीं कर रही है.
इसलिए वह ट्रोल के निशानेे पर भी आ गई है. उर्फी जावेद के इस वीडियो में आप उन्हें एक सिल्वर कलर की लॉन्ग ऑफ शोल्डर फिशकट ड्रेस में देख सकते है.
एक्ट्रेस का ये वनपीस फ्रंट से डोरी से बंधा हुआ है. यह लॉन्ग टाइट फिडेट ड्रेस है और ऊपर से उन्होंने हाई हील्स पहनी है. ऐसे में इसे पहन सड़कों पर चलने में उन्हें बहुत मुश्किल आ रही है.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद के इस वीडियों पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है तो वहीं उनके फैंस फायर और हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे है. उर्फी ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- मेरा नाम चिन चिन चू.