पंजाब (Panjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले है, ऐसे में यहां सियासत का तापमान खूब बढ़ा हुआ है. इस बीच कई तरह की गलत खबरें और भ्रामक दावें भी खूब किये जा रहे है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए चड्डा को एक घ’मंडी नेता बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में चड्डा को एक पत्रकार के माइक्रोफोन को नीचे फेंकते हुए दिखाया जा रहा है जिसे लेकर विवा’द खड़ा हो गया है.
चड्डा के वीडियो को शेयर करते हुए किया जा रहा यह दावा
12 सेकंड लंबी इस क्लिप को चंडीगढ़ की पत्रकार तरुणी गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए दिल्ली के राजिंदर नगर से आप के विधायक के ‘अ’हंकारी’ बर्ताब बताते हुए उनकी खिंचाई की.

इतना ही नहीं पत्रकार ने दावा किया कि चड्डा ने इस पत्रकार को बर्खास्त करने के लिए चैनल के मालिक को कॉल भी किया.
तरुणी गांधी ने लिखा कि एक वीडियो पत्रकार को देरी हो गई तो आप नेता राघव चड्डा ने उनका माइक फर्श पर फेंक दिया. चड्डा यही नहीं रुके उन्होंने चैनल के मालिक को कॉल करके वीडियो पत्रकार को बर्खास्त करने के लिए भी कहा.
पत्रकार ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अभी यह पंजाब की सत्ता में नहीं है और उनका अहं’कार देख लीजिए. भगवान ना करें अगर ये सत्ता में आ गए तो पंजाब अरा’जकता’वादियों के हाथों में पहुंच जाएगा.
A video journalist got lil late, @raghav_chadha threw his mic on floor. He didn’t stop here, he called channel owner to sack video journalist. Now they aren’t in power here in Pb and see their #arrogance. Once God forbid if they are in power, Pb would be in hands of anarchists. pic.twitter.com/4Q9VETpxlg
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) January 10, 2022
वहीं पंजाब युवा कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आप और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि यह पहला मौका नहीं है जब आप ने तानाशाही रवैया दिखाया है.
वहीं कई आप के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों इस पर चड्ढा का बचाव करते नजर आए. उन्होंने इसे स्क्रिप्टेड अटै’क करार देते हुए कहा कि चड्डा ने विनम्रतापूर्वक माइक को एक साइड रखा था.
This is shameful @raghav_chadha
पत्रकार देर से आए तो क्या वो अपना माइक नहीं रख सकते? टेबल पर माइक रखने के लिए जगह भी थी और वो शख्स किसी के फ्रेम में भी नहीं आ रहा था.. तो आखिर आपने तय कैसे किया कि कौन माइक रख सकता है और कौन नहीं? https://t.co/BlGei2klKI— sohit mishra (@sohitmishra99) January 10, 2022
आपको बता दें कि इस मामले पर चड्ढा ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. चड्ढा का समर्थन करने वालों सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि आप नेता ने माइक विनम्रतापूर्वक रखा.
Two seconds later…. pic.twitter.com/YjKm24RvG0
— AAP Ka Mehta – Ek Mauka AAP Ko (@DaaruBaazMehta) January 10, 2022
क्या है वीडियो की सच्चाई
वहीं वायरल वीडियो को ध्यान से देखें तो आप पाएंगे कि पत्रकार टेबल पर माइक रखता है तभी राघव उसे हाथ में ले लेते है और नीचे की तरफ रखते है.
दरअसल पत्रकार अपना माइक्रोफ़ोन उनके फोन और उनके कागजों से बने नोट्स पर रख रहे थे. इसलिए इसे राघव ने लेते हुए नीचे रख दिया.
Just took screenshots of the Mike incident. A few minutes after that Mike was put down. Wo wapas liya gaya on the top of the pile. Congress in desperate mode. 😂 pic.twitter.com/1qSu2XFyHd
— ASHWIN | Ek Mauka AAP Nu (@RKCERTIFIED) January 10, 2022
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो अधुरा है, दरअसल इससे आगे देखें तो यह माइक आप नेता लेकर टेबल पर रख लेते है.