यूसी न्यूज़ हिंदी, सहारनपुर: कर्नाटक में कॉलेज के अंदर हिजाब पहने जिस छात्रा मुस्कान खान का वीडियो वायरल हुआ था जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने उस लड़की को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. जब से जिस मुस्लिम छात्रा का वीडियो वायरल हुआ है यह लड़की सोशल मीडिया से लेकर मैन स्ट्रीम मीडिया में और बड़े चैनलों समेत विदेशी मीडिया में छाई हुई है. लोग इस बेखौफ लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जिस समय यह लड़की कॉलेज के अंदर जाती है तभी वहां सैकड़ों युवकों का झुंड उसकी तरफ जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ बढ़ता है और जैसे ही वह एक बार पलटती है तो उन युवकों का झुंड थोड़ा संयम जाता है और उसके बाद वह दोबारा से नारों के साथ अपनी आवाज को बुलंद करते हैं तो लड़की भी जवाब में अल्लाह हू अकबर क नारा लगाती है. इसके बाद उसके कॉलेज के प्रिंसिपल और अध्यापक इस लड़की के बचाव में आ जाते हैं.
कौन है अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली मुस्कान?
Who is girl Muskan, Raising the slogan of Allah Hu Akbar: मुस्कान कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की छात्रा है. अचानक हुई एक छोटी सी घटना ने मुस्कान की जिंदगी को बदल कर रख दिया है. अधिकतर लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं, बड़े Main Stream मीडिया हाउस उसका इंटरव्यू ले रहे हैं.
इधर हिजाब विवाद को लेकर आज हाईकोर्ट की निचली छोटी बेंच ने इस केस पर अपने हाथ खड़े कर लिए और उन्होंने कहा है कि क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा होता जा रहा है इसलिए यह केस हम बड़ी बेंच को रेफर कर रहे हैं अब हाईकोर्ट की बड़ी बेंच और जजों की निगरानी में इस केस की देखरेख करेगा.
और इस बीच आज जब स्कूल लगे तो हिजाब पहनी हुई छात्राओं को अलग से बैठाया गया हालांकि प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है कि स्कूल या कॉलेज परिसर के 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की भीड़ भाड़ या जमावड़ा नहीं होगा अन्यथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक राज्य के लोगों और आसपास के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एक छोटे से विवाद को तूल देकर तिल का ताड़ कर देने की वजह से बच्चों के भविष्य पर संकट आ खड़ा हुआ है.
अगर यह सब ज्यादा दिन तक चला तो यह वाकई में चिंता का विषय है लोगों को चाहिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और आपसी मनमुटाव खत्म करें. फिलहाल अब देखना यह है कि हाईकोर्ट इस मामले को किस तरह से लेता है और उनका फैसला किस तरह का होगा.