उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है, जिसे देखते हुए सूबे की सियासत गर्माने लगी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सूबे की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी है. संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार में जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह के आरोपों पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय सिंह ने जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह पर 30 हजार करोड़ के घोटाले का बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिस रश्मि मेटेलिक्स नाम की कंपनी को 8 राज्यो द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया है, यहां तक की इस कंपनी को देश की सेना ने तक ब्लैक लिस्ट कर रखा है.
30 हज़ार करोड़ का घोटाला
उस रश्मि मेटेलिक्स कंपनी को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह ने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर हज़ारो करोड़ का ठेका दे डाला है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबी अजीत त्यागी ने एक वीडियो ट्वीट किया है.
वीडियो में संजय सिंह योगी सरकार के मंत्री पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है. सिंह ने कहा कि यूपी में योगी बाबा के राज में लगभग 30 हज़ार करोड़ रूपये का जल मिशन योजना घोटाला किया गया है. उन्योहोंने कहा कि योगी के करीबी मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा करीब 30 हज़ार करोड़ का घोटाला किया गया है.
जिस “रश्मि मेटेलिक्स” नाम की कंपनी को 8 राज्यो में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, यहां तक के देश की “सेना” ने जिसे ब्लैक लिस्ट कर रखा है उस “रश्मि मेटेलिक्स” कंपनी को योगी बाबा के मंत्री महेन्द्र सिंह ने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर हज़ारो करोड़ का ठेका दे दिया। @SanjayAzadSln pic.twitter.com/q4yLIecWd8
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) August 8, 2021
इस मामले को लेकर लखनऊ के एक लोकल पत्रिका सांध्य दैनिक के संपादक संजय शर्मा ने लिखा है कि आप सांसद संजय सिंह ने योगी जी के सबसे प्रिय मंत्री महेन्द्र सिंह पर हज़ारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है.
लेख ने कहा गया है कि एक ऐसी कंपनी जिसे कई राज्यों में ब्लैक लिस्ट किया गया है उसे योगी बाबा के मंत्री ने हज़ारों करोड़ का काम दे दिया है. वाह री ईमानदार सरकार ! सारे रिकार्ड तोड़ दिये गए है ईमानदारी के..
यूपी में योगी बाबा के राज में लगभग “30 हज़ार करोड़” का “जल मिशन योजना” घोटाला हुआ है। योगी के करीबी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया 30 हज़ार करोड़ का घोटाला। @SanjayAzadSln pic.twitter.com/feyP0PSUCp
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) August 8, 2021
कौन हैं डॉ. महेंद्र सिंह
डॉ. महेंद्र सिंह योगी सरकार में जल संसाधन मंत्री है और उत्तर प्रदेश बीजेपी के जाने-माने नेताओं में गिने जाते है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे महेंद्र कुमार सिंह के पिता का नाम रामदास सिंह था. बीजेपी के लिए देश के कई राज्यों में महेंद्र सिंह ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं है.