यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा नीत योगी सरकार पर अलग-अलग बयानों के जरिए निशाना साध रहे हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को अखिलेश यादव के काफिले के सामने उस वक्त सांड आ गया था जब वह सीतापुर जा रहे थे.
इसे लेकर अखिलेश ने शायराना अंदाज में ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला किया हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो. इस ट्वीट को भाजपा पर तंज के तौर पर देखा जा रहा हैं.
अखिलेश का शायराना अंदाज
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया हैं जिसमें देखा जा रहा है कि उनके काफिले के सामने एक सांड आ जाता है.
इस पर शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि सफर में सांड़ तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो. बड़ा कठिन है उत्तर प्रदेश में सफ़र जो चल सको तो चलो.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लखीमपुर फाइल्स बनाने की मांग भी की हैं. बुधवार को अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लखीमपुर फाइल्स बनाने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर पर फिल्म बन सकती है तो कम से कम लखीमपुर मामले पर भी मूवी बननी चाहिए. लखीमपुर में किस तरह से किसानों को जीप से रौंदा गया था, वक्त आ गया है कि लखीमपुर फाइल्स फिल्म बनाई जाए.
सफ़र में साँड़ तो मिलेंगे… जो चल सको तो चलो…
बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो! pic.twitter.com/ZunRV6qlPa— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
इस दौरान ने सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी चुनाव में सत्ता भले ही भाजपा को मिली है लेकिन नैतिक जीत समाजवादी पार्टी की हुई है. जनता और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भाजपा लगातार घट रही है.